उत्तर प्रदेश मे पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 में समस्त क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायत के सदस्य पदों तथा ग्राम पंचायतों की प्रधान एवं सदस्य पदों पर निर्वाचन कराये जाने की अधिसूचना के चुनाव आयोग ने जारी कर दी है
ये चुनव 4 चरण मे होंगे
पहले चरण की वोटिंग 15 अप्रेल
दूसरा चरण 19 अप्रेल
तीसरा चरण 26 अप्रेल
और 29 अप्रेल 2021 को होना है।