NATIONAL

आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट 1 घंटे के लिए ब्लॉक

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने केन्द्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकांउट एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया।  केन्द्रीय मंत्री ने सोशल साइट koo पर इसकी जानकारी दी। उनके मुताबिक ट्विटर ने अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया था। हालांकि मंत्री द्वारा आपत्ति जताने और चेतावनी देने के बाद उनका अकाउंट फिर से बहाल कर दिया गया है।

 

Twitter’s actions were in gross violation of Rule 4 (8) of Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021, where they failed to provide me any prior notice before denying me access to my own account: IT Minister RS Prasad (File pic) pic.twitter.com/EEsiK2qbX7

— ANI (@ANI) June 25, 2021

ट्विटर के प्रतिनिधियों ने इस पर सफाई में कहा कि हम अपनी पॉलिसी को फॉलो करते हैं, जो देश के कानून के अनुसार है। कुछ दिनों पहले ही संसदीय समिति ने ट्विटर से उनके नियमों के बारे में पूछताछ की थी और कंपनी से साफ शब्दों में कहा था कि कि हमारे यहां देश का कानून सबसे बड़ा है, आपकी पॉलिसी नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *