Madhya Pradesh RELIGIOUS

कुंडलपुर में 25 दिसंबर से होगा श्री कल्याण मंदिर पारसनाथ विधान

कुंडलपुर में विराजमान आर्यका रत्न ऋजुमति माताजी पूर्णमति माताजी एवं उपशांत मति माताजी के मंगल सानिध्य में आगामी 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक श्री कल्याण मंदिर पारसनाथ विधान का भव्य आयोजन होगा जिसका प्रसारण चैनलों पर दोपहर 2:00 से 4:30 तक किया जावेगा श्रावकगण इसमें घर बैठे ही ऑनलाइन सहभागिता कर पुण्यअर्जन सकेंगे।

उपरोक्त जानकारी कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने प्रदान करते हुए बताया कि विधानाचार्य ब्रह्मचारी नितिन भैया एवं दीपक भैया जी के निर्देशन एवं महामंत्री नवीन निराला धार्मिक आयोजन मंत्री शैलेंद्र मयूर के नेतृत्व में विधान का आयोजन पूर्ण भव्यता के साथ किया जाएगा विधान के आयोजन के लिए दमोह के कुंडलपुर कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा उपरांत मंत्री श्रेयांश लहरी संतोष इलेक्ट्रिकल कोषाध्यक्ष चंद्र कुमार सावन सिंघई एवं उमेश नोहटा आदि की एक टीम का गठन किया गया है जिसे विधान के सफल संचालन हेतु जिम्मेदारी दी गई है कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी श्रावक गणों से विधान में ऑनलाइन सम्मिलित होकर पुण्य अर्जन करने की अपील की है।

Leave a Reply