ENTERTAINMENT

Rishi Kapoor को गोद में लिए Lata Mangeshkar ने शेयर की तस्वीर : आप भी देखे

Rishi Kapoor  67 साल की उम्र में चले जाने से  Lata Mangeshkar पूरी तरह से टूट गई हैं। उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर के जाने का यह दुख सहना उनके लिए बेहद मुश्किल है। वे कहती हैं कि पूरी तरह से शब्दहीन हैं। ऋषि कपूर ने भी हमेशा लता मंगेश्कर पर प्यार लुटाया है। वे पुरानी यादों के पिटारे से तस्वीरें निकाल कर उन्हें हमेशा सोशल मीडिया पर भेजते रहते थे।

लता मंगेश्कर जी ने ऋषि कपूर जी के बचपन की फोटो शेयर की जिसमें वह उन्हें गोद में लेकर प्यार कर रही हूं। इस फोटो को पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी। वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हूं। मैं शब्दहीन हो गई हूं।’

प्रथम  ट्वीट में लता जी ने लिखा था की , ‘क्या कहूं? क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री की बहुत हानि हुई है। ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’

ऋषि कपूर ने 28 जनवरी को इस तस्वीर को लता मंगेश्कर जी के साथ शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें उनकी दो या तीन महीने की उम्र की ये फोटो मिली है और यह उनके लिए बेशकीमती तस्वीर है।

बता दें कि ऋषि ल्यूकेमिया से साल 2018 से संघर्ष कर रहे थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *