NATIONAL

प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी केंद्रीय मंत्रियो ने दी नवरात्रि की बधाई

शारदीय नवरात्रि की आज से शुरुआत हो गई है। हर्षोल्लास के साथ पूरा देश नवरात्रि पर्व को मना रहा है। हिंदू धर्म में मान्यता के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन यानि “शारदीय नवरात्रि” के दिन से अच्छे दिन की शुरुआत होती है और किसी भी शुभ काम एवं खरीदारी के लिए अच्छा माना जाता है। शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मां जगदम्बा से गरीबों और पिछड़ों के जीवन उत्थान में सकारात्मक बदलाव लाने का आशीवार्द मांगा है। पीएम मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदम्बा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी।’

प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का स्मरण करते हुए एक अन्य ट्वीट किया, ‘ॐ देवी शैलपुत्यैर् नम:।। नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम। उनके आशीवार्द से हमारी धरा सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल रहे। उनके आशीवार्द से हमें गरीबों और पिछड़ों के जीवन उत्थान में सकारात्मक बदलाव लाने का बल मिले।’

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं
गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘नवरात्रि’ तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है. नवरात्रि के महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें. जय माता दी!’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी शुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘आप सभी को एवं आपके पूरे परिवार को शारदीय नवरात्रि के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।⁰नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:।

जय माता दी!

नितिन गडकरी ने भी दी शुभकामनाएं

नितिन गडकरी ने भी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि समस्त देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Leave a Reply