Madhya Pradesh

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जन-जागरूकता से जुड़ी प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन

जबलपुर (म.प्र)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020-2021 के अतर्गत स्वच्छता के प्रेरक संदेशों व विचारों के प्रचार – प्रसार व जनजागरूकता के उदेश्य को लेकर नगर निगम के प्रशासक  बी. चन्द्रशेखर, एवं निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह के द्वारा स्वच्छ जबलपुर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

इस संबंध में स्वच्छता प्रभारी सुश्री एकता अग्रवाल ने जानकारी दी कि स्वच्छ जबलपुर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर वर्ग के नागरिक भाग ले सकते है।

  • Jingle Competition 2020 जिंगल निर्माण प्रतियोगिता
  • Movie / Short Video Competition 2020 लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता
  • Drawing And Painting Competition 2020 ड्राइंग/पोस्टर प्रतियोगिता
  • Home Composting / Safaigiri Selfi Competition 2020 सेल्फी विथ सफाईगिरी प्रतियोगिता
  • Street Play Competition 2020 स्ट्रीट आर्ट
  • Mural Art Competition 2020 म्यूरल प्रतियोगिता होम कम्पोस्टिंग

इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टि (Entry) ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 नवंबर तक की गई है।   प्रतियोगिता के विषय प्लास्टिक के नुकसान, स्वच्छ सिटी, 4 बिन सेग्रिगेशन, क्लीन नर्मदा, स्वच्छ भारत सम्पन्न भारत, सच हुआ स्वच्छता का सपना, महात्मा का इंडिया स्वच्छ इंडिया, हम में है महात्मा हर में है महात्मा आदि रखे गए है। चयनित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय,तृतीय व सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा

भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां www.SWACHHJABALPUR.COM/COMPITION पर भेज सकते है। सभी प्रतियोगिताओ की विस्तृत जानकारी www.SWACHHIABALPUR.COM/COMPITION पर अथवा मो. नं. 9685043815 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply