BUSINESS

MSMEs को बड़ी राहत- पिछले 10 दिनों में 5,204 करोड़ रुपये के I-T refunds दिया : सीबीडीटी

The Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने कुल 5,204 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड लगभग 8.2 लाख छोटे व्यवसायों (प्रोपराइटर, फर्म, कंपनियां और ट्रस्ट) को 8 अप्रैल 2020 से लेकर अब तक जारी किए गए हैं। ये आयकर रिफंड कोविड-19 महामारी की मौजूदा परिस्थितियों में वेतन कटौती और कर्मचारियों की छंटनी के बिना ही अपने कारोबार को चलाने में एमएसएमई की मदद करेंगे।

CBDT ने कहा कि सरकार के फैसले (8 अप्रैल 2020 का प्रेस नोट देखें) के बाद से लेकर अब तक आयकर विभाग ने प्रत्येक 5 लाख रुपये तक के लगभग 14 लाख रिफंड जारी किए हैं, ताकि कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति में करदाताओं की मदद की जा सके। एमएसएमई सेक्‍टर के छोटे व्यवसायों को राहत प्रदान करने पर फोकस करते हुए सीबीडीटी जल्द से जल्द 7,760 करोड़ रुपये के और रिफंड जारी करेगा।

सीबीडीटी ने अपना यह अनुरोध दोहराया कि लगभग 1.74 लाख मामलों में बकाया कर मांग से संबंधित किसी भी उलझन को सुलझाने के लिए करदाताओं के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। इस संबंध में 7 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए एक रिमाइंडर ईमेल भेजी गई है, ताकि रिफंड की प्रोसेसिंग जल्द से जल्द की जा सके।

उल्लेखनीय है कि ये जवाब करदाता ई-फाइलिंग खाते के माध्यम से इस पर ऑनलाइन दिए जा सकते हैं ।
It may be noted that these responses can be provided online through the taxpayer e-filing account on:

www.incometaxindiaefiling.gov.in


Discover more from VSP News

Subscribe to get the latest posts to your email.

Leave a Reply