Delhi POLITICAL

MPLAD फंड का 25 प्रतिशत केवल RWA’s के सुझावों पे ही होगा खर्च : बांसुरी स्वराज

स्टार्ट अप हब से बनेंगे युवाओं एवं महिलाओं के लिए रोज़गार के नये अवसर : बांसुरी स्वराज
पुरज़ोर तरीक़े से बनूँगी सरकारी कर्मचारियों की आवाज़ : बांसुरी स्वराज
सुश्री बांसुरी स्वराज ने जनता से रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग करने का किया आवाहन

भाजपा की नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी सुश्री बांसुरी स्वराज ने चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन की शुरुआत मालवीय नगर में स्थित इंदिरा कैम्प से की और समापन पहाड़गंज में भव्य रोड शो से हुआ । जिसमे उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी सम्मिलित हुए और सुश्री बांसुरी स्वराज को विजय होने का आशीर्वाद दिया ।

सुश्री बांसुरी स्वराज ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए कहा की जनता के बीच पिछले 83 दिन से लगातार जा रही हूँ । जनता से मिल रहे स्नेह एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूँ , विकसित भारत के प्रति संकल्पित हूँ और मोदी जी गारंटी घर घर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ ।

यदि मैं जीत कर आती हूँ तो जनता के बीच रहकर उनकी सुख दुख की साथिन बन कर उनकी हर समस्याओं के निवारण के लिए अथक प्रयास करूँगी और पूरी कोशिश करूँगी ।सरकारी कर्मचारियों के लिए सहयोग पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा हर समस्या का समाधान करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। सरकारी कर्मचारी की हर ज़रूरत को पूरा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी । पुरज़ोर तरीक़े से बनूँगी सरकारी कर्मचारियों की आवाज़।

Digital India के अन्तर्गत सहयोग पोर्टल पर हर श्रेणी को अपना विषय अनाम तरीक़े से भी रखने का मिलेगा समान अवसर और शीघ्र होगा हर समस्या का निवारण।मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम दिल्ली में सातों सीटों पे जीत हासिल करने वाले हैं और 4 June को मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री अवश्य बनेंगे।

Rishabh Jain
Writer, Journalist and a Good Person
https://vspnews.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *