Uttar Pradesh

गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा ने दादरी विधानसभा में 1025.06 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का किया शिलान्यास

 

आज दिनांक 12 अगस्त 2021 (गुरूवार) को गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा ने संसदीय क्षेत्र के दादरी विधानसभा में स्मार्ट विलेज मायचा में दादरी विधायक तेजपाल नागर जी, सी.ई.ओ. ग्रेटर नोएडा नरेन्द्र भूषण , गौतमबुद्धनगर अध्यक्ष विजय भाटी एवं जिला पंचायत सदस्य, देवा भाटी के साथ रू0 1025.06 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास किया।

सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में जबसे सरकार बनी है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे गौतमबुद्धनगर का चहुमुखी विकास हो रहा है जेवर मे एयरपोर्ट के माध्यम से पूरे क्षेत्र के विकास होगा एवं रोजगार के नये आयाम स्थापित होगा। गौतमबुद्धनगर ने विश्व पटल पर अपनी पहचान बनायी है। केन्द्र सरकार द्वारा भी कई योजनाओं को प्रारंभ किया गया है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को जल्द ही मिलना शुरू हो जायेगा आज गौतमबुद्धनगर में करोडो की योजनाओं से विकास कार्य हो रहे है।

कार्यो का विवरण

  • वर्तमान में कराये जाने वाले फेस-1 कार्य के अनुबन्ध की लागत – रूपये 1025.06 लाख।
  • प्रस्तावित सीसी रोड का निर्माण कार्य की कुल लंबाई – 1.92 किमी
  • प्रस्तावित आर.सी.सी. ड्रेन किा निर्माण कार्य की कुल लंबाई – 4.18 किमी
  • प्रस्तावित सीवर लाईन के कार्य की कुल लंबाई – 6.60 किमी
  • प्रस्तावित जलापूर्ति के कार्य की कुल लंबाई – 2.85 किमी।
  • जलापूर्ति हेतु नये ट्यूबवेल का निर्माण कार्य -01 नग
  • पूर्व में निर्मित कम्युनिटी सेन्टर का जीर्णोद्धार – 01 नग
  • पूर्व निर्मित प्राईमरी स्कूल का जीर्णोद्धार -01 नग
  • पूर्व निर्मित हेल्थ सेन्टर की बिल्डिंग के जीर्णोद्धार -01 नग
  • पूर्व निर्मित शमषान घाट के जीर्णोद्धार का कार्य – 01 नग
  • पूर्व निर्मित प्राईमरी स्कूल, कम्युनिटी सेन्टर, हेल्थ सेन्टर बिल्डिंग, शमषान घाट इत्यादि भवनों के आंतरिक विद्युतीकरण के अवषेष / अनुरक्षण कार्य – 04 नग।

इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, नोएडा प्रभारी मुशीलाल गौतम, राहुल पंडित, सुभाष भाटी, मनोज गर्ग, मूलचन्द शर्मा, दीपक भारद्वाज, मनोज भाटी, अन्नु पंडित, अतुल शर्मा एव ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Discover more from VSP News

Subscribe to get the latest posts to your email.

Leave a Reply