Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: इंदौर में 5 फ्लाईओवर के एक साथ टेंडर जारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर में की थी घोषणा
इंदौर में बायपास पर एक साथ पांच फ्लाईओवर बनाने के लिए टेंडर जारी हो गए हैं। इंदौर के इतिहास में ये पहली बार है जब एक साथ इतने फ्लाईओवर बनाने के टेंडर जारी हुए है।

ये फ्लाईओवर क्षिप्रा और मांगल्‍या के बीच अर्जुनबरोदा गांव के पास, बेस्‍ट प्राइस-झलारिया के पास, लाभगंगा गार्डन (एमआर-10 चोराहा) पर, रालामंडल चौराहे पर और राऊ सर्कल पर बनेंगे। इसमें से बेस्‍ट प्राइस के पास बनने वाला फ्लाईओवर 3 लेयर वाला एलिवेटेड फ्लाईओवर होगा। संभवत: ये मध्‍यप्रदेश का अपनी तरह का 3 लेयर वाला पहला ओवरब्रिज होगा।

लगभग 200 करोड़ रु की लागत से बनने वाले इन फ्लाईओवर्स के टेंडर 18 फरवरी को जारी हुए है। ये फ्लाईओवर साल 2024 की शुरुआत में बनकर तैयार हो जाएंगे। इन चौराहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगता है और हादसे भी होते रहते हैं जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है।

पिछले साल गडकरी जी ने इंदौर में इन फ्लाईओवर्स की घोषणा की थी जिसके लिए टेंडर जारी हो गए है और विभाग ने 2 साल से कम समय में इसे तैयार करने का वक्‍त तय किया है।

इंदौर बायपास से करीब 35,000 वाहन रोजाना गुजरते हैं लेकिन ओवरब्रिज ना होने की वजह से हमेशा हादसों का डर बना रहता है। इन फ्लाईओवर्स के बनने से बायपास से करीब और आसपास रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। ईंधन एवं समय की बचत होगी और जीवन सुरक्षित होगा।

बायपास रोड के खराब हालातों के कारण सांसद शंकर लालवानी इसे इंदौर के लिए अभिशाप भी बता चुके है और अब वे यहां के हालातों को बेहतर करने में जुटे है।

इन 5 जगहों पर काफी लंबे समय से फ्लाईओवर की जरुरत क्‍यों थी –

बेस्‍ट प्राइस –
– शहर से भोपाल की ओर जाने वाला एवं भोपाल से आने वाले ट्रैफिक का अत्‍याधिक दबाव
– कई बड़े मैरेज गार्डन, स्‍कूल और संस्‍थान के लिए आने-जाने वालों का दबाव
– भोपाल की तरफ से शहर में आने के लिए यहां उल्‍टा आना पड़ता है

रालामंडल
– लोगों ने बायपास पर बीच में कट बनाए
– हादसों का लगातार डर
– पूर्व में कई हादसे हुए, लोगों को भारी परेशानी

अर्जुन बरोदा
– क्षेत्र में कई गोडाउन और वेयर हाउस
– ट्रकों का भारी दबाव, ट्रक उल्‍टी दिशा से आते है
– लगभग हर रोज छोटे-बड़े हादसे होते हैं
– शाम के समय भारी जाम की समस्‍या

राऊ सर्कल
– इस सर्कल पर 4 रोड के ट्रैफिक का भारी दबाव
– बायपास, एबी रोड, आईआईएम एवं पीथमपुर और महू के लिए वाहनों का दबाव
– शाम के समय भारी ट्रैफिक जाम की समस्‍या

लाभगंगा गार्डन, एमआर-10 चौराहा
– यातायात का अत्यधिक दबाव
– ट्रकों के कारण हादसों का भय।


Discover more from VSP News

Subscribe to get the latest posts to your email.

Leave a Reply