Madhya Pradesh

Madhya Pradesh/ प्रदेश के बाहर फँसे लोग टोल-फ्री नम्बर 0755-2411180 पर करायें पंजीयन

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के बाहर फसे श्रमिक अपरकिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने बताया है कि प्रदेश के बाहर फँसे श्रमिक, जो मध्यप्रदेश अपने घर आना चाहते हैं, वे स्टेट कंट्रोल-रूम के फोन नम्बर 0755-2411180 पर पंजीयन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, http://mapit.gov.in/covid-19 पर भी पंजीयन करवा सकते हैं। यह टेलीफोन नम्बर केवल मध्यप्रदेश के बाहर फँसे श्रमिकों के पंजीयन के लिये है।

यूपी के अन्य राज्यों में फंसे या यूपी में अन्य राज्यों के फंसे लोग Jansunwai.up.nic.in पर कराए रजिस्ट्रेशन

आई.सी.पी. केशरी ने आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश के बाहर फँसे श्रमिक इस टेलीफोन नम्बर अथवा पोर्टल में शीघ्र पंजीयन करायें। उन्होंने बताया कि श्रमिकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही उनकी वापसी का प्रोग्राम तैयार किया जायेगा।

Leave a Reply