Madhya Pradesh

जबलपुर नगर निगम की अनूठी पहल पुराना कपड़ा लाने पर मिलेगा नया थैला

प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के प्रयास  स्वरूप प्रेरणा वीमेंस ग्रुप और नगर निगम द्वारा स्थापित किया जाएगा जबलपुर थैला बैंक

 

जबलपुर, (म.प्र) : पुराना कपड़ा लाइए और नया थैला पाइए, इस भाव के साथ प्रेरणा वीमेंस ग्रुप और जबलपुर नगर निगम ने जबलपुर थैला बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया है। जबलपुर थैला बैंक का उद्घाटन 13 फरवरी को भंवरताल उद्यान में किया जाएगा। एक गरिमामय समारोह में संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक बी चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, निगमायुक्त  अनूप कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में जबलपुर थैला बैंक का शुभारंभ होगा।

इस संबंध में निगमायुक्त अनूप कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के प्रयास सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भारत सरकार एवं प्रदेश शासन द्वारा दिए गए हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण सुधार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही जबलपुर थैला बैंक की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी 2021 से 22 फरवरी 2021 की अवधि में प्रातः 12ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक उन  नागरिकों को निशुल्क थैले प्रदान किए जाएंगे जिनके द्वारा अपने घरों में अनुपयोगी कपड़ों जैसे साड़ी, चादर इत्यादि लेकर आएंगे।

निगमायुक्त अनूप कुमार ने जबलपुर थैला बैंक की स्थापना के संबंध में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर निगम की सहायक आयुक्त सुश्री एकता अग्रवाल को कार्यक्रम प्रभारी का दायित्व सौंपा है, उनके साथ उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला इस कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे।

इस संबंध में निगमायुक्त  अनूप कुमार ने बताया कि जबलपुर थैला बैंक की स्थापना के पीछे पुराने कपड़ों के अंबार को कम करना एवं नागरिकों में पॉलिथीन मुक्ति का संदेश देते हुए कपड़ों से निर्मित थैलों के उपयोग के प्रति जनमानस को प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया है कि जबलपुर थैला बैंक की स्थापना के लिए प्रेरणा वीमेंस ग्रुप की संयोजक श्रीमती पूजा टण्डन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और उनके प्रस्ताव पर नगर निगम ने सहमति प्रदान करते हुए विशेष सहयोग देने का निर्णय लिया है।

निगमायुक्त अनूप कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत पॉलीथिन का उपयोग केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है, इस थैला बैंक के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया जाएगा, पॉलिथीन से निर्मित थैलों का उपयोग न करते हुए कपड़ों से निर्मित थैलों का अधिक से अधिक उपयोग करें, जिससे कि पर्यावरण पर किसी भी प्रकार का विपरीत असर न पड़े। जबलपुर थैला बैंक की स्थापना के संबंध में सभी तैयारियां की जा रही हैं और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, नागरिकों और विभिन्न संगठनों के सहयोग से जबलपुर थैला बैंक की स्थापना कर इसे लोकप्रिय बनाया जाएगा जिससे कि आम जनमानस अपने घरों के पुराने कपड़ों को देकर थैला बैंक से नए थैले प्राप्त करें। जबलपुर थैला बैंक की स्थापना में नगर निगम के पूर्व अपर आयुक्त एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक रोहित सिंह कौशल संयोजक की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *