- कोविड-19 के नियमों के पालन की समझाइश देकर सैकड़ों नागरिकों को बांटे गए मास्क
- मास्क वितरण के कार्यों में लापरवाही न करने निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने दिए कड़े निर्देश
- प्रशासक, कलेक्टर, एवं निगमायुक्त के मार्गदर्शन में लगातार जनहित में लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने लगातार दी जा रही है समझाइश
जबलपुर। नगर निगम के प्रशासक श्री बी. चन्द्रशेखर, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार रविवार अवकाश के दिन भी नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियां द्वारा सैंकड़ों की संख्या में सभी संभाग क्रमांक 1 से 16 तक में मास्क वितरित किए गए। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से बतलाया गया कि नगर निगम द्वारा गठित टीम के सदस्यों ने आज शहरी क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर मास्क वितरित कर नागरिकों को समझाइश दी गई। इस दौरान कई लोग बिना मास्क लगाए ही सड़को पर आवागमन कर रहे थे जिन्हें मास्क भेंट कर मास्क लगाकर ही घर से निकलने की समझाइश दी गयी। इस दौरान सभी लोगों को यह भी समझाइश दी गयी कि आवश्यक कार्यो से ही घर से बाहर निकलें और जब घर के बाहर रहते हैं तो सोशल डिस्टेंसिग का अनिवार्य रूप से पालन करें। निगमायुक्त ने मास्क वितरण कार्य मे लापरवाही न करने की कड़ी चेतावनी भी जारी की है। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्रवाई के अलावा यातायात अवरूद्ध करने वाले लोगों के विरूद्ध भी निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ साथ सड़कों पर भवन सामग्री रखकर सड़कों की स्थिति अव्यवस्थित करने वालों के विरूद्ध भी जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान संभाग के संभागीय अधिकारी, संभागीय यंत्री, स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड सुपरवाईजर्स आदि उपस्थित रहे।