Uttar Pradesh

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: एन.ई.ए. भवन मे उद्यमियो ने योग किया

आज दिनांक 21.06.2021 को  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एन.ई.ए. भवन, बी-110ए, सैक्टर-6 नौएडा के प्रांगण में प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एन.ई.ए. अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने बताया कि माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 7 वर्ष पूर्व शुरू किए गये इस योग दिवस के आयोजन को विश्व ने सराहा है ।  इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी योग दिवस के अवसर पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए एनईए प्रागणं में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होनें कहा कि हमें योग को अपनाकर  अपने जीवन को स्वस्थ एंव सुखी बनाना चाहिए।  श्री विपिन मल्हन जी ने कहा कि योगा का यह कार्यक्रम समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सहयोग करेगा ।

योग गुरू श्री संदीप अग्रवाल जी ने प्रोटोकोल के तहत सरल योग अभ्यास कराये। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेना और चैलेंजर्स ग्रुप के कार्यकर्ताओं को देश और समाज के लिए सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया ।

 

विद्या शोध पत्रिका के सह संपादक श्री ऋषभ जैन ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने की कला और विज्ञान है। योग के द्वारा संपूर्ण विश्व निरोगी बन सकता है ।

सह. कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा जी ने कहा की योग करने से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता  और मन को प्रसन्नता से भरा जा सकता है। योग शरीर को स्वस्थ रखने की कला है। हमे  योग को अपने जीवन का हिस्सा बना चाहिए ।

इस अवसर पर एन.ई.ए. अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी0के0सेठ, वरि0 उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, श्री धर्मवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन, सह. कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा जी , उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, मौ0 इरशाद, श्री आर.एम. जिंदल, सचिव श्री कमल कुमार, श्री पियूष मंगला, सह सचिव श्री राहुल नैययर के साथ-साथ श्री नमन मल्हन, सुश्री निकिता मल्हन, श्री अजय अग्रवाल, मौ0 इरफान, श्री एम0 पी0 सिंह, श्री मंयक गुप्ता, श्री कुलबीर विर्क, श्री सत नारायण गोयल, विद्या शोध पत्रिका के सह संपादक श्री ऋषभ जैन, तथा चैलंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष श्री प्रिंस शर्मा एंव शहीद भगत सिंह सेना के अध्यक्ष श्री विनय हिन्दू जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वर्चुअल माध्यम से अनेकों उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *