दुनिया में कोरोना महामारी के नए और ज्यादा घातक रूप की दहशत है। ब्रिटेन में यह नया स्ट्रेन सामने आया है। इसके बाद केंद्र सरकार ने भारत और ब्रिटेन के विमानों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। भारत और ब्रिटेन की बीच सभी विमान सेवाएं आज रात 12 के बाद रद्द कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रतिबंध आगामी 22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक लागू रहेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी और डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि देश में किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोरोना के खिलाफ भारत की तैयारियां पुख्ता है। इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, भारत में टीकाकरण की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हॉ. हर्षवर्धन ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि जनवरी में किसी भी समय हम देश की जनता को पहला टीका लगाने की स्थिति में होंगे। कोविड-19 के टीके और शोध के मामले में भारत किसी भी देश से पीछे नहीं है। वैक्सीन का सुरक्षित होना और प्रभावी होना हमारी प्राथमिकता में है। इस मामले में हम कोई समझौता नहीं चाहते हैं। 6 से 7 महीने में हमारे पास करीब 30 करोड़ आबादी को टीका देने की क्षमता होगी।’
भारत में अभी कोरोना के लगभग 3 लाख सक्रिय मामले हैं। कुछ महीने पहले, हमारे पास लगभग 10 लाख मामले थे। कुल 1 करोड़ से अधिक मामलों में से 95 लाख से अधिक ठीक हो चुके हैं। हमारी रिकवरी दर दुनिया में सबसे अच्छी है।
— DGCA (@DGCAIndia) December 21, 2020
#WATCH | Our first priority has been safety & effectiveness of vaccines. We don't want to compromise on that. I personally feel, maybe in any week of January, we can be in position to give first COVID vaccine shot to people of India: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan to ANI pic.twitter.com/PEtMgqptYJ
— ANI (@ANI) December 21, 2020
#WATCH I also think so. We've just about 3 lakh active cases in India. Few months back, we had about 10 lakh cases. Of over 1-cr total cases, over 95 lakh patients have recovered. We've highest recovery rate: Health Minister Harsh Vardhan to ANI on being asked if worst is over pic.twitter.com/8nWlyUublG
— ANI (@ANI) December 21, 2020
प्रतिबंध डीजीसीए द्वारा अनुमोदित अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा।