आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज दिनांक 15.08.2022 को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के प्रांगण में एन0ई0ए0 अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी एंव भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी द्वारा 105 फीट ऊॅचा ध्वजारोहण किया गया तदोपरांत मौजूद उद्यमियों के साथ राष्ट्रीय गान गाया ।
इस अवसर पर एन.ई.ए. के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन जी ने कहा आज के दिन हमारा देश आजाद हुआ था और इसे हम सभी धर्मो को मानने वाले लोग एक पर्व के रूप में मनाते हैं । हमारा देश संसार का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है इसकी एकता इस देश की बहुत बडी ताकत और इस देश का गौरव है । हम सभी उद्यमी भाईयों एंव हमारे प्यारे कर्मचारी भाईयों के साथ -साथ सभी नौएडा व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते है ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता
इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन ने कहा
इस अवसर पर एनईए के महासचिव श्री वी0के0सेठ ने कहा
इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी0के0सेठ, वरि0 उपाध्यक्ष श्री हरीश जोनेजा, श्री राकेश कोहली, श्री धर्मवीर शर्मा, श्री मुकेश कक्कड, कोषाध्यक्ष श्री एस0सी0जैन, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री मोहन सिंह, मौ0 इरशाद, श्री अजय सरीन, सचिव श्री आलोक गुप्ता, श्री राजन खुराना, श्री मयंक गुप्ता, श्री विरेन्द्र नरूला, श्री राहुल नैययर, सह सचिव श्री गुरिन्द्र बंसल के साथ-साथ श्री अनूप भण्डारी, श्री सुभाष सिंगल, श्री सुभाष चोपड़ा, श्री दलीप मल्होत्रा , श्री वेद प्रकाश अग्रवाल, श्री तमनजीत सिंह, श्री रजत अजमानी, श्री अजय कुमार जैन,श्री संदीप विरमानी, श्री एच0के0 गौतम, श्री विष्णु शर्मा, श्री प्रवीन कुमार गुप्ता, नितिन गुप्ता, श्री कार्तिक कमल कुमार, श्रीमती झूमा विश्वास नाग,विद्या शोध पत्रिका की संपादक श्रीमति सुमन जैनजी सहित कई उद्यमी मौजूद थे।
कार्यक्रम का विशेष प्रसारण VSP News चैनल पर किया गया।