Uttar Pradesh

GautamBuddh Nagar: कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गौतम बुध नगर पारिशा मिश्रा ने जनपद के समस्त दिव्यांग जनों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना यथा ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर वैशाखी, छड़ी, कृत्रिम हाथ-पैर कैलिपर आदि का लाभ उठाने के लिए इच्छुक पात्र दिव्यांगजन अपना आवेदन पत्र नजदीकी जन सुविधा केंद्र से ऑनलाइन कराते हुए हार्ड कॉपी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन सूरजपुर गौतम बुध नगर में अति शीघ्र जमा करा सकते हैं।

उन्होंने उक्त योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय विकासखंड से प्राप्त करते हुए दो फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 व शहरी क्षेत्र के लिए 56460 गरीबी रेखा के नीचे की हो (आय प्रमाण पत्र माननीय सांसद, माननीय विधायक, महापौर,पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान का मान्य होगा, दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जो 40% से कम न हो, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अभिलेखों के साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply