Delhi

Delhi NCR मे टिड्डी दल अटैक/ सभी डीएम, एसडीएम और एमसीडी को सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी

एडवाइजरी जारी कर जिलाधिकारियों को यह कार्य करने के दिये निर्देश

 

केमिकल का नाम डोज/हेक्ट प्रति हेक्टेयर -पानी का मिश्रण

 

मेलाथियान 50% /1850 -500 लीटर

मेलाथियान 25% /3700 -500 लीटर

क्लोरोपायरिफास 20% /1200 -500 लीटर

क्लोरोपायरिफास 50% /500 -500 लीटर

 

सभी जनपदों को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे और अपने जिला फायर विभाग से सामंजस्य बना कर रखेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर रसायन के घोल का छिड़काव जारी दिशा निर्देश के मुताबिक किया जा सके।

इसके अलावा, जिलाधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे गांवों में मुनादी कराने के लिए स्टाफ की तैनाती करें और ग्रामीणों को गाइड करें। ग्रामीण ड्रम, तेज आवाज में म्यूजिक, डीजे, पटाखे और नीम की पत्ती आदि जलाकर भी टिड्डियों को भगाने का प्रयास करें।

 

इसके अलावा टिड्डियों से बचने के लिए यह निम्न कदम भी उठाने के निर्देश दिए गए हैं-

 

1-दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें

2-पौधों को प्लास्टिक से ढंक कर रखें।

3- टिड्डियों का झुंड दिन में उड़ता है और रात में आराम करता है, उन्हें रात के समय आराम न करने दें।

4- रात के समय मेलाथियान और क्लोरोपायरिफास के छिड़काव से लाभदायक होगा, छिड़काव के समय सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहन कर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *