दिल्ली के ऊर्जा मंत्री श्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग को दिल्ली के अन्दर मौजूदा ढांचे से जोड़ने का निर्देश दिया गया । सत्येंद्र जैन के हुए की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली के अन्दर बनने वाले सभी नए पार्किंग में 20% जगह इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए दी जाएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 100 से अधिक वाहनों की पार्किंग क्षमता वाले सभी मॉल शॉपिंग कंपलेक्स, सिनेमा हॉल, ऑफिस स्पेस होटल, रेस्तरां, अस्पताल सहित सभी व्यवसायिक एवं शिक्षण संस्थानों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 5% प्रतिशत जगह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निर्धारित किया जाना अनिवार्य होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निर्धारित जगहों पर कम से कम 3.3 किलोवाट क्षमता वाले इलेक्ट्रिक चार्जर मुहैया करवाना आवश्यक होगा। सत्येंद्र जैन ने आगे कहा की पहले चरण में सरकार ने यह निर्णय लिया है की 100 जगहों पर ऐसे 500 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएंगे जिससे लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की समस्या से निजात मिल सके।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री सत्येंद्र जैन ने कहा ‘दिल्ली के अंदर ऐसे पार्किंग जगह जहां 100 से ज्यादा वाहन खड़े होने की क्षमता है वैसे जगहों पर 5 प्रतिशत जगह इलेक्ट्रिक वाहनों के पार्किंग के लिए निर्धारित की गई है। सरकार द्वारा उठाये गए इस कदम से लोगों को अपनी वाहन चार्ज और पार्किंग करने के समस्या से निजात मिलेगी।’
देश में बढ़ते कोरोनावायरस मामले के मामले में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए श्री सत्येंद्र जैन ने कहा ‘महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों के में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों की संख्या में दिल्ली औए इन राज्यों का बहुत अंतर है। महाराष्ट्र में संक्रमण का दर 10% है जबकि दिल्ली में यह संक्रमण दर 0.5% है। दिल्ली में नवंबर में संक्रमण का दर 15% तक पहुंच गई थी लेकिन पिछले कुछ महीनों में या 5% से भी कम है और पिछले 2 महीनों में तो 2% से भी कम है और वर्तमान में 1% से कम है। सरकार इस पर कड़ी निगरानी रख रही है और हम काफी सतर्क हैं। सरकार द्वारा लगातार बड़ी संख्या में कोरोनावायरस की टेस्टिंग कर रही है जो कि पूरे भारत से 5 गुना ज्यादा संख्या में हो रहा है।’