कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel Passes Away) का बुधवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके बेटे फैजल पटेल सिद्दीकी ने ट्वीट कर दी है। अहमद पटेल (71) को तकरीबन एक महीने पहले कोरोना हुआ था। इसके बाद उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था। इस दौरान अहमद पटेल के कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था।
फैजल पटेल लिखते हैं, ‘मैं सभी शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे कोरोना गाइडलाइंस का विशेष रूप से पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें।’
अक्टूबर में हुए थे कोरोना संक्रमित
अहमद पटेल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अहमद पटेल को अक्टूबर के पहले हफ्ते में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 18 नवंबर को उनकी बेटी ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनके पिता की हालत में कुछ सुधार हुआ है।
खुद ट्वीट करके दी थी यह जानकारी
अहमद पटेल ने 1 अक्टूबर को खुद ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं मैं उन सभी से आग्रह करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें।’