POLITICAL

भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी। पहली सूची मे कुल 57 सीटो पर नाम है।

EvzMNoGXcAgeXG5 (950×1280)

EvzMOI6XAAE3eH7 (961×1280)

EvzMOxrXYAg-kGd (943×1280)

EvzMPkmWgAIQzNL (1544×2048)

 

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
आप को बता दें की पश्चिम बंगाल में 2021 मे  8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

Leave a Reply