POLITICAL WORLD

“भाजपा को जानें (Know BJP)” अभियान के द्वितीय चरण में 14 देशों के राजनयिकों के साथ पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाद

“भाजपा को जानें” कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ संवाद कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भूटान, इंडोनेशिया, इजरायल, श्रीलंका, फिजी, सूरीनाम, डेनमार्क, केन्या, न्यूजीलैंड, फिलीपींस और डोमिनिका रिपब्लिक के राजनयिक (Head of Missions) उपस्थित थे।

इस संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ विजय चौथाईवाले, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती डी के अरुणा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी अरुण सिंह (सांसद) एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफ़र इस्लाम (सांसद) भी उपस्थित थे। आप को बता दे की भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर 06 अप्रैल 2022 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूरोपियन यूनियन सहित दुनिया के 13 देशों के राजनयिकों एवं Head of Missions के साथ संवाद किया था।

नड्डा ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और अंत्योदय को भाजपा का वैचारिक आधार बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों में गहरी आस्था है। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें मंडल अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक हर तीन साल पर तय चुनाव के जरिये चुने जाते हैं। आज भाजपा 18 करोड़ से अधिक प्राथमिक सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। आज लोक सभा एवं राज्य सभा को मिला कर हमारे 400 से अधिक सांसद हैं, 1350 से अधिक विधायक हैं और पंचायत से लेकर जिला-परिषद् तक हजारों स्थानीय जन-प्रतिनिधि हैं। भाजपा में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदि मोर्चाओं के माध्यम से जन-जन तक संपर्क साधा जाता है। पार्टी को सुदृढ़ करने में सहयोग हेतु गुड गंवर्नेंस, पॉलिसी रिसर्च, मीडिया विभाग, प्रशिक्षण विभाग और विदेश विभाग सहित 18 विभाग भी हैं।

अधिकांश राजनयिकों ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से देशों के बीच जन-संपर्क, सांस्कृतिक मेलजोल, साहित्य के आदान-प्रदान और अपने-अपने देशों की राजनीतिक पार्टियों के बीच संपर्क तथा विचार विनिमय को लेकर राय रखी। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इन सुझावों पर अमल करने की सहमती व्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में ही इस तरह के कार्यक्रमों की रचना की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ विजय चौथाईवाले ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी अरुण सिंह ने सभी राजनयिकों का भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ इस संवाद कार्यक्रम में स्वागत किया। इसके पश्चात् भाजपा के इतिहास और विकास की यात्रा को दिखाती एक वृत्ति-चित्र दिखाई गई जिसकी सभी राजनयिकों ने सराहना की। इसके बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पार्टी के इतिहास, भाजपा की विकास यात्रा, पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों से जारी “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” से अतिथि राजनयिकों का परिचय कराया। अपने उद्बोधन के पश्चात् नड्डा ने एक-एक करके सभी राजनयिकों के प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया। कार्यक्रम के पश्चात् सभी आगंतुक राजनयिकों ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

यूक्रेन संकट की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत युद्धग्रस्त यूक्रेन से लगभग 23,000 भारतीय छात्रों की सकुशल वतन वापसी हुई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने छात्रों के परिवार से तीन-तीन बार संपर्क साधा एवं उनकी हौसला-अफजाई की। आज दुनिया के किसी भी हिस्से में भारत के नागरिक हों, उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यदि उनकी साथ कोई समस्या आती है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उनके साथ हैं, भारत सरकार उनके साथ है। मोदी है तो मुमकिन है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस दिया गया है। खास कर ग्राम विकास को हर योजना के केंद्र में रखा गया है। आज हर गाँव को ऑल वेदर रोड से जोड़ा जा रहा है, वहां ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है, वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर की जा रही है और लास्ट माइल डिलीवरी को सुनिश्चित किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं जहाँ धर्म, जाति, क्षेत्र – सबसे ऊपर उठ कर सबके लिए आगे बढ़ने को समान अवसर हों, जहाँ सब खुशहाल हो, जहाँ समाज में कोई विभेद न हो, जहां सरकार की हर योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचती हों।

Rishabh Jain
Writer, Journalist and a Good Person
https://vspnews.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *