NATIONAL

Aurangabad Train Accident/ थक गए थे, पटरी पर आ गई नींद, मालगाड़ी ने कुचल दिया, 15 मजदूरों की मौत #Aurangabad

लॉकडाउन की कीमत प्रवासी मजदूरों को अपनी जान गवांकर चुकाना पड़ रही है। इन लोगों ने जब सुविधाओं के अभाव में अपने घरों के लिए पैदल सफर शुरू किया तो कइयों को मंजिल की वजह मौत मिल गई । ताजा घटनाक्रम औरंगाबाद का है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई। ये लोग रेल पटरी के सहारे जालना से भुसावल जा रहे थे। 40 किमी पैदल चलने के बाद थकान के कारण ये पटरी पर बैठ गए और वहीं नींद आ गई और एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए । 24 मार्च से 4 मई के बीच अब तक विभिन्न हादसों में 59 मजदूरों की जान जा चुकी है।

रेल्वेने सफाई दी, पीएम ओर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। वहीं रेलवे ने कहा है कि ड्रायवर ने ट्रेन रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। डेड बॉडी को औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है।

 

 

अब तक सड़क हादसों में 137 की मौत

लॉकडाउन के कारण सभी तरह का परिवहन बंद है, लेकिन फिर भी 24 मार्च से 4 मई के बीच सड़क हादसों में 137 लोगों की मौत देशभर में हुई है। सेव लाइफ फाउंडेशन नामक गैर सरकारी संगठन ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। 4 मई तक के आंकड़ों के अनुसार, इनमें 42 प्रवासी मजदूर थे। औरंगाबाद के हादसे के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 59 हो गया है।

सेव लाइफ फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश मजदूरों की मौत घर लौटते वक्त रास्ते में हुई। अधिकांश को तेज गति से आ रही कार या ट्रक ने कुचल दिया। मृतकों में अधिकांश यूपी, बिहार और राजस्थान के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *