आओ मनाएं…घर घर महावीर जयंती
सत्य अहिंसा संस्कृति व जिओ और जीने दो संदेश प्रदाता भगवान महावीर जयंती (6 अप्रैल) पर,
इस वर्ष ढोल नगाड़े तो नहीं…पर उत्शाह कम नहीं होना चाहिए तो फिर क्या करें इस महावीर जयंती पर ?
कुछ हटके इतिहास की पहली महावीर जयंती पर रच दो इतिहास.. *घर-घर महावीर जयंती मनाकर !
6 अप्रैल को यह कार्य कर आप कर सकते है भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर..
1. लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए…परिवार के साथ घर पर करें भगवान महावीर की प्रातः पूजन या संध्या में आरती।
2. जिओ और जीने दो का संदेश देते हुए करें जरूरत मन्द या लॉक डाउन या कोरोना से प्रभावित की (भोजन, मिठाई आदि देकर) सेवा।
3. परिवार के साथ घर की गैलरी या दरवाजे पर खड़े होकर या फोन, SMS, whatsaap, faceebook आदि से “जय-महावीर” कहकर शुभकामनाएं दें।
4. नगर-शहर में सेवारत कोरोना-योद्धा सैनिक (पुलिस, डॉक्टर) की मदद कर भी मना सकते है यह उत्सव।
5. जन-जन में महावीर की स्थापना की क्रांति करने बाले क्रांतिकारी राष्ट्रसंत समाधिस्थ जैनचार्य तरुणसागरजी के सपने के “चौराहे पर महावीर” के तहत “जैन-ध्वज” व “राष्ट्र-ध्वज” फहराएं। (फहराते हुए फोटो वीडियो शेयर करें)
6. इस महावीर जयंती पर उन महावीरों को धन्यवाद समर्पित करें जिनकी वजह से हम आज सकुशल अपने अपने घरों में हैं। आपके घर के बाहर जो भी पुलिस, सैनिक य हवलदार दिखे उनके साथ अपनी सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया पर “जय महावीर..धन्यवाद” के साथ प्रदर्शित करें ।
तो आओ इस तरह इस वर्ष महावीर जयंती को राष्ट्रीय नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाकर भगवान महावीर को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें।।
जय-महावीर…
प्रेरणा:- क्षुल्लक श्री पर्वसागरजी महाराज