Uttar Pradesh

4 वर्ष पूरा होने पर गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय में 19 मार्च को भव्य कार्यक्रम होगा आयोजित

उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में 19 मार्च को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप भव्य ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जनपद के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण के द्वारा ऑनलाइन बैठक करते हुए आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम को बहुत ही भव्यता के साथ संपन्न कराने के संबंध में गहनता के साथ बैठक की गई।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सरकार कहा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जो वर्षों में नहीं हो पाया वह 4 वर्ष में करके दिखाया जन सामान्य को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए जनता तक संदेश पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो स्टाल लगाए जाएंगे उन्हें भव्य ढंग से आयोजित किया जाए ताकि आने वाले जन सामान्य उनकी विभागीय योजनाओं का और अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 11:00 बजे लखनऊ में शुभारंभ किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के उपरांत जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं का विगत 4 वर्षों में जो बंपर लाभ मिला है ऐसे लाभार्थियों को कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई जाए। साथ ही नए लाभार्थियों को इस अवसर पर लाभ पहुंचाने की कार्यवाही भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी गण कल सुबह कार्यक्रम (19/03/2021) आयोजन से पूर्व अपनी सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में नोडल अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने 19 मार्च को होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारी एवं उससे आगे 24 मार्च तक जो कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे उनके संबंध में विस्तृत जानकारी नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराई गई। आयोजित ऑनलाइन बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *