विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आज 11 एस डी एम कार्यालय पर प्रचंड प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन झंडेवाला, मुखर्जी नगर, कमला नगर, अलीपुर, कंझावला, नांगलोई, द्वारका, वसंत विहार, कापस हेड़ा और लाजपत नगर तथा गीता कॉलोनी एस डी एम को दिया। इन कार्यालयों पर ज्ञापन प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, कोषाध्यक्ष सुनील सूरी, प्रांत सहमंत्री अशोक गुप्ता, बजरंग दल संयोजक भारत बत्रा, सह संयोजक निशु शर्मा सहित प्रांत से ओंकार प्रसाद, तोताराम एवं सुमीत अलघ तथा विभागों से राजीव, सुमेर सिंह, रवि, राधाकृष्ण, राजेश, बिजेंद्र एवं विजयकांत ने दिया। साथ में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिलों के भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिस तरह असम में हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या जिहादी द्वारा चाकू मारकर निर्मम तरीके से की गई और राजौरी में आईडी देखकर हिंदुओं की हत्या हुई, हम इन कायराना घटनाओं को स्वीकार नहीं कर सकते, जब तक उनके हत्यारों को न्याय नहीं मिल जाता, हम आंदोलन करते रहेंगे।
उन्होंने बताया के ये विरोध प्रदर्शन और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन केवल सरकार और प्रशासन के ध्यान में ये विषय आ जाए, इसलिए किया जा रहा है। हिंदू समाज में इससे रोष व्याप्त है और अगर प्रशासन द्वारा इनका समाधान नहीं किया गया तो हमे स्वयं भी अपनी सुरक्षा में सक्षम हैं।