ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने विदेशों में टीम इंडिया को सफलता दिलाने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की. भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया.
चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर लिखा, ‘जब वह पहली बार कप्तान बने, खासकर टेस्ट टीम के तो मुझे लगा कि उनका अत्यधिक भावनात्मक स्वभाव उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए हानिकारक हो सकता है. इसके उलट उन्होंने अपनी भावनाओं का इस्तेमाल इस तरह से किया कि वह टीम के खिलाफ नहीं गया.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि वह खेल में अपने दृष्टिकोण को लेकर बिलकुल स्पष्ट हैं.