नई दिल्ली, 01 जून : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है। जनता से मिले फीडबैक के बाद यह आंकड़ा सामने आया है।
कांग्रेस अध्यक्ष शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर अपने आवास पर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, जितेंद्र आव्हाड, आप नेता अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, डीएमके नेता टी आर बालू, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, संजय यादव, झामुमो नेता चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई नेता डी राजा, सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, शिवसेना नेता अनिल देसाई, सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी नेता मुकेश सहनी सहित इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शामिल हुए। बैठक में चुनाव से जुड़े अनेक मुद्दों पर मंथन हुआ।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों को बताया कि इंडिया गठबंधन की बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। हमें मतगणना के दिन कैसी रणनीति रखनी है, इस पर भी सभी दलों के साथ बातचीत की है।
खरगे ने कहा, लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की 295 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। यह आंकड़ा इंडिया गठबंधन के नेताओं से बातचीत के बाद मिला है। यह जनता का सर्वे है, किसी पार्टी का नहीं है। जनता से जो फीडबैक मिला, उसके आधार पर यह आंकड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा, एग्जिट पोल एक तरह से सरकारी सर्वे होते हैं, जिन्हें भाजपा के मीडिया मित्र बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं। इसलिए हम आपको हकीकत बताना चाहते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव आयोग से मिलकर अपनी शिकायतें रखेंगे। हम चुनाव आयोग से निवेदन करेंगे कि वे हमारी शिकायतों पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द सुधार करें।