कोरोना वायरस को हारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की था, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। मौजूदा इस्थिति को देखते हुए देश में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की एक राय बन चुकी है। महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल अपने स्तर पर यह फैसला भी ले चुके हैं, लेकिन पूरे देश में लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं, आगे बढ़ेगा, तो कितने दिनों के लिए इस पर सोमवार को फैसला हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी खुद राष्ट्र को संबोधिक कर सकते हैं और यह ऐलान कर सकते हैं। वैसे माना जा रहा है कि इस बार जरूरी चीजों के लिए छूट दी जा सकती है।
बता दें, देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद भी भारत में कोरोना वायरस संक्रामण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुरू में हालात काबू में लग रहे थे, लेकिन तब्लीगी जमात के लोगों की गलती से एक तरह से मरीजों का विस्फोट हो गया है। मरीजों का ताजा आंकड़ा 9000 पार हो गया है, वहीं मृतकों की संख्या 300 पार पहुंच चुकी है। जो की गंभीर चिंता का विषय हो गया है।