CRIME ENTERTAINMENT NATIONAL

रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में 15 बॉलीवुड हस्तियों के नामों का किया खुलासा

ख़बरों के मुताबिक यह बात सामने आयी है की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार की गयी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने लगभग 15 बॉलीवुड हस्तियों के नाम का खुलासा किया है, जो ड्रग मामले से जुड़े हैं। बताया जा रहा है की इन 15 हस्तियों में से कुछ ड्रग्स के खरीददार हैं और कुछ उपभोक्ता हैं।  एनसीबी की जांच से यह भी पता चला है कि कुछ ऐसे भी सर्कल  हैं, जो सेलिब्रिटीज को ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। एनसीबी जांच के दौरान, यह पाया गया कि लॉकडाउन के दौरान शोविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत ने अप्रैल में सुशांत के घर से रिया के घर तक ड्रग्स की डिलीवरी के लिए कूरियर सेवा का इस्तेमाल किया था । बता दे की  कूरियर  करने वाले व्यक्ति ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने दीपेश शवंत से कूरियर एकत्र किया और शौविक चक्रवर्ती को दिया। और उस पैकेज में लगभग आधा किलोग्राम ड्रग्स था।

कुरियर बॉय के मोबाइल में दीपेश और शौविक के फ़ोन नंबर भी पाए गए है।  सूत्रों ने यह खुलासा किया है की, कूरियर बॉय, शौवकि और दीपेश के बीच हुए कॉल डिटेल्स ने भी इस बात की पुष्टि की है। इस संबंध में दीपेश, शौविक और कूरियर वाले के साथ क्रॉस पूछताछ की गई है।

शुक्रवार को मुंबई की एक विशेष अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में अभिनेत्री  रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक और अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी है।  विशेष एनडीपीएस अदालत ने अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी, जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply