NATIONAL POLITICAL

राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना

चाहे कोई भी मसला हो बेरोज़गारी से लेक के चीन का,  राहुल गाँधी इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर मुद्दे को लेकर सवाल कर रहे है और निशाना साध रहे है। गुरुवार राहुल ने युवाओं की समस्‍याओं को अनदेखा करने के लिए पीएम पर साधा निशाना, उन्होने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी जी सिर्फ़ अपने चंद “मित्रों” की बात सुनते है और उनका विकास करते हैं। आज देश का युवा मोदी जी से अपने हक़ का रोज़गार और उज्ज्वल भविष्य माँग रहा है पर मोदी जी चुप हैं। युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।’

फिर एक और ट्वीट द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने लिखा कि, मोदी सरकार ने देश के युवाओं का भविष्य कुचल दिया है। राहुल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जो की कांग्रेस की मुहिम ‘हैशटैग स्पीक अप’ के तहत है और कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते देश में करोड़ों नौकरियां चली गई हैं।

उनका कहना है की, ‘मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश में करोड़ों नौकरियां खत्म हो गई हैं, वहीं जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई है. इसने भारतीय युवाओं का भविष्य कुचलकर रख दिया है.’

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले पर भी राहुल ने मोदी सरकार पर  सवाल उठाये थे। 8 सितंबर को राहुल द्वारा किये गए ट्वीट  में लिखा था, मोदी सरकार के लापरवाही की वजह से काफी दिक्कते आयी है और उनमे से यह सब की व्याख्या की थी ;

1.भारत में कोरोना के कुल केस दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं।
2. भारत में कोरोना मामलों की सप्‍ताह की सूची अमेरिका और ब्राजील, दोनों के कुल आंकड़े से भी ज्‍यादा है।
3. विश्‍व में कोरोना के कुल केसों के मामले में रविवार को भारत की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी थी।
4. कोरोना के प्रकोप में कोई कमी नहीं आ रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *