श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्म शताब्दी समारोह के समापन का कार्यक्रम 12 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में होगा, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी श्रद्धेय राजमाता जी की स्मृति में 100 रुपए का एक स्मृति सिक्का जारी करेंगे। इसी के साथ प्रदेश संगठनात्मक जिलों में स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भोपाल में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा प्रातः 10:30 बजे प्रदेश कार्यालय पं दीनदयाल परिसर में राजमाता जी की प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धेय राजमाता जी के जीवन पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का उद्धघाटन करेंगे। जिसके पश्चात महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
“उदार है आपका हृदय, ऐतिहासिक परख से भरी है आपकी दृष्टि!”-
मेरी मां श्रीमन्त #RajmataScindia की स्मृति में 100 रुपये के सिक्के का अनावरण 12 Oct को उनकी 100 वी जयंती पर करने जा रहे है,अभिभूत हूँ, PM श्री @narendramodi आपने जन और जनसंघ दोनों की भावनाओं का सम्मान किया। हार्दिक आभार! pic.twitter.com/mAkQpnXCJn— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) October 9, 2020