युवराज के फैंस के लिए खुशखबरी: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह क्रिकेट से लिए संन्यास तोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान पिछले साल जून में किया था। उसके बाद युवराज ने विदेशो में आयोजित होने वाली कुछ विदेशी लीगों में हिस्सा लिया है। बीते दिनों में (पीसीबी) पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन सहित कुछ युवा खिलाड़ियों ने राज्य की टीम के साथ जुड़कर युवराज से उनके मार्गदर्शन का अनुरोध किया था। अब संन्यास से बाहर आने के लिए बीसीसीआई को युवराज ने पत्र लिख दिया है।
हलाकि पहले युवराज का ऐसा कोई इरादा नहीं था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान युवराज ने पंजाब के पीसीए के मोहाली स्टेडियम में युवा क्रिकेटरों अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के साथ काफी काम किया। यह तीनों क्रिकेटर आईपीएल की अलग-अलग टीमों में हैं और ऐसे में युवराज ने इनके साथ कई लंबे नेट सेशन आयोजित किए। और इन क्रिकेटर्स को आईपीएल के लिए तैयार तैयार किया।
और इसी बात से युवराज ने वापसी करने के लिए सोचा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की भी यही इक्षा है कि युवराज रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेले। इतना ही नहीं वह यह भी चाहते है की युवराज युवा क्रिकेटरों का मार्गदर्शन करें। युवराज ने इस बात पर काफी सोचा और फिटनेस पर भी काम किया और फिर बीसीसीआई को पत्र लिख कर बता दिया कि वह संन्यास से बाहर आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका संन्यास से बाहर आने का फैसला इतना आसान नहीं था, लेकिन वह आगे पंजाब के लिए ट्रॉफियां जीतने में योगदान देना चाहते हैं। युवराज ने अपनी बात रखते हुए बताया कि उनकी भविष्य की क्या योजनाए हैं और अब वह बीसीसीआई की अनुमति का इंतजार कर रहे है।
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार जी सेठी का कोरोना महामारी की वजह से टीएमयू हॉस्पिटल मे निधन हो गया है। 27 अप्रैल 2021 को रात्रि 11:00 बजे के लगभग टीएमयू हॉस्पिटल मुरादाबाद मे उन्होने अंतिम सांस ली। टीएमयू हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर्स ने सेठी जी को अपने सभी रिश्तेदारों एवं साथियों […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
बहुत समय के इंतज़ार के बाद अब भारतीय वायुसेना में शामिल हुए लड़ाकू विमान राफेल जेट्स। इन विमानों को हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर गुरुवार को औपचारिक समारोह में वायुसेना के बेडे़ में शामिल कर लिया गया। राफेल भारतीय वायुसेना के लिए एक काफी बड़ी उपलब्धि है। फ्रांस के साथ हुए 36 विमानों की […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
भारत में 2019 में विदेशियों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध दिल्ली (30.1 प्रतिशत) में दर्ज किए गए, इसके बाद महाराष्ट्र (11.7 प्रतिशत) और कर्नाटक (11.2 प्रतिशत), नवीनतम सरकारी आंकड़ों से पता चला। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में विदेशियों के खिलाफ अपराध, हत्या और चोरी सहित कुल 409 मामले 2019 में […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।