Others

यातायात पुलिस गुरुग्राम ने जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लगाए 100 बैरिकेड

पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज IPS ने स्वयं हिमगिरि चौक और हीरो होंडा चौक से सेक्टर-37 कट वा बसई की ओर जाने वाले रोड का निरीक्षण किया।इस जगह रोड पर निरक्षण करने पर पाया कि सैक्टर 37 कट के पास सब्जी मंडी लगती है।सब्जी मंडी जाने वाले वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते है। इसके अलावा सब्जी व फल की रहडिया सड़क पर लगी होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती।

इस जगह पर जाम की समस्या को गंभीरता से देखते हुए विरेंद्र विज IPS ने यातायात निरीक्षक रामनाथ को मौके पर ही उचित दिशा निर्देश दिए।इसपर तत्परता से कार्य करते हुए यातायात निरीक्षक रामनाथ ने सब्जी मंडी से सैक्टर-37 कट तक करीब 100 प्लास्टिक बैरिकेड लगाए और रोड पर लगने वाली फल वा सब्जी की रेहड़ियों को भी 10-10 कदम पीछे लगाकर रखने बारे निर्देशित किया, ताकि वाहनों का आवागमन सफलतापूर्वक कराया जा सके।

vsp live

सब्जी मंडी के पास रोड़ पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान अभियान भी निरंतर से चलाया जा रहा है।यातायात पुलिस गुरुग्राम ने सैक्टर-37 कट रोड़ पर बैरिकेड लगाकर और आमजन को जाम से मुक्ति दिलाकर सराहनीय कार्य किया है। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के सराहनीय कार्य करना भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *