Madhya Pradesh

म.प्र जबलपुर के नगर निगम प्रशासक और संभागायुक्त ने सराफा स्थित निगम के उप कार्यालय का किया निरीक्षण

मध्य प्रदेश के जबलपुर नगर निगम के प्रशासक एवं संभागायुक्त श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने आज निगमायुक्त श्री आशीष कुमार के साथ सराफा स्थित नगर निगम के उप कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के मौके पर उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम तथा सराफा एवं उसके आस पास के सभी नागरिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखकर श्री मिश्रा ने निगमायुक्त श्री आशीष कुमार एवं वहॉं की समस्त टीम के सदस्यों की सराहना की।

प्रशासक श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने वहॉं के समस्त अधिकारियों से अलग अलग चर्चा की और निर्देशित किया कि इन क्षेत्रों में जहॉं से बैरिकेटिंग कराई गयी है वहॉं से लेकर अंतिम छोर तक रहने वाले सभी नागरिकों की चिन्ता करें और उनतक सभी आवश्यक सामग्रियों को पहुॅंचाने की जो व्यवस्था की गयी है उन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से जारी रखें। उन्होंने निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्र में ही उप कार्यालय संचालित करने के लिए हौसला बढ़ाया गया और कहा कि हम आप सभी के साथ हर समय सहयोग के लिए तत्पर हैं और आगे भी रहेगें। इस अवसर पर अपर आयुक्त एवं उपकार्यालय के प्रभारी अधिकारी श्री राकेश अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह, संभागीय अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी, महेन्द्र सिंह उईके, आदि उपस्थित रहे।
Rishabh Jain
Writer, Journalist and a Good Person
https://vspnews.in/

Leave a Reply