मध्यप्रदेश के जबलपुर मे कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की आवस्यक सामग्री की विक्रय दरें कलेक्टर भरत यादव ने निर्धारित कर दी हैं। इस बारे में सोमवार को जारी आदेश में कलेक्टर ने किराना एवं सम्बन्धित व्यापारियों से आम नागरिकों को निर्धारित दरों पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहयोग कीअपील की है । उन्होंने कहा कि निर्धारित दर से अधिक दर पर सामग्री बेचने वालों पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि आम नागरिक रोजमर्रा की सामग्री की दरें निर्धारित करने के आदेश के उल्लंघन की जानकारी सम्बन्धित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक 9111028118, सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे 9424911821, सुधीर दुबे 9425383959, नापतौल निरीक्षक श्री झारिया 7974482296 एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे 9407049707 एवं देवकी सोनवानी 9424689030 से सीधे सम्पर्क कर जानकारी दी जा सकती है ।
निर्धारित दर के अनुसार :- तुअर दाल 85 रूपये प्रति किलो, मूंगदाल (छिल्के वाली) 100 रूपये प्रति किलो, मूंगदाल (धुली) 105 रूपये प्रति किलो, मसूर दाल 50 रूपये प्रति किलो, चना दाल 55 रूपये प्रति किलो, उड़द दाल (छिल्के वाली) 100 रूपये प्रति किलो, उड़द दाल (धुली) 105 रूपये प्रति किलो, सनफ्लावर रिफाईन तेल 100 रूपये प्रति लीटर, राईस ब्रान रिफाईन तेल 90 रूपये प्रति लीटर, मूंगफली रिफाईन तेल 120 रूपये प्रति लीटर, सोयाबीन रिफाईन तेल 95 रूपये प्रति लीटर, सरसों तेल 100 रूपये प्रति लीटर, गेहूं 20 रूपये प्रति किलो, आटा ब्रांडेड (हीरामोती) 140 रूपये प्रति 5 किलो, आटा ब्रांडेड (गोल्ड) 160 रूपये प्रति 5 किलो, आटा अनब्रांडेड (लूज में) 28 रूपये प्रति किलो, आलू 30 रूपये प्रति किलो, प्याज 30 रूपये प्रति किलो, टमाटर 10 रूपये प्रति किलो, नमक 10 रूपये प्रति किलो, चांवल खंडा 25 रूपये प्रति किलो तथा चांवल ब्रांडेड (कालीमूछ, झलक, मलाई, पिस्ता) 1250 रूपये प्रति 25 किलो और चांवल ब्रांडेड (इंडिया गेट) 50 रूपये प्रति किलोग्राम, चूड़ा/पोहा (खुला) 42 रूपये प्रति किलो, चीनी/शक्कर 42 रूपये प्रति किलो, गुड़ 40 रूपये प्रति किलो तथा चायपत्ती 220 रूपये प्रति किलोग्राम, दूध 56 रूपये प्रति लीटर, 2 प्लाई सर्जिकल मास्क 8 रूपये प्रति पीस, 3 प्लाई सर्जिकल मास्क 10 रूपये प्रति पीस, हेंड सेनेटाइजर 100 रूपये प्रति 200 मिली लीटर की वाटल की दर निर्धारित किया गया है ।