संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावत शिष्य मुनि श्री अभय सागर जी महाराज, मुनि श्री प्रभातसागर जी महाराज, मुनि श्री निरीह सागर जी महाराज का मंगलवार सुबह 7 बजे कस्बे में मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर सेहराई, मुंगावली, चंदेरी, मंडी बामोरी व आरोन के जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
मुनि संघ की आहार चर्या जयकुमार सिंघई, अभयकुमार सिंघई व पदमकुमार जैन शिक्षक के आवास पर हुई।
इस अवसर पर थूबोनजी ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों ने मुनिश्री से भेंट कर उन्हें श्रीफल भेंट किया और मुनिश्री से थूबोनजी में चातुर्मास करने का निवेदन किया। थूबोन जी कमेटी के महामंत्री विपिन सिंघई व विजय धुर्रा आदि ने मुनिश्री से थूबोन जी क्षेत्र के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। मुनिसंघ का शाम 4 बजे चंदेरी की ओर विहार हो गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु मौजूद थे।
संकलन अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी