Others

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश  सिद्धार्थ नाथ सिंह की उपसतिथी मे नोएडा के ओखला पक्षी विहार कालिंदी कुंज मे सांसद डा.महेश शर्मा , विधायक नोएडा पंकज सिंह ने वृक्षारोपण का शुभारंभ किया

नोएडा के ओखला पक्षी विहार कालिंदी कुंज में उत्तर प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण मिशन 2020 जिसका लक्ष्य 25 करोड वृक्ष उत्तर पद्रेश में लगाये जायेगे। अधिक अधिक से वृक्ष लगाये अपना भविष्य सुरक्षित बनायें, के मद्देनजर रखते पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा.महेश शर्मा , मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश  सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक नोएडा पंकज सिंह के कर कमलो द्धारा वृक्षारोपण का शुभारंभ वन विभाग द्धारा नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर में कराया गया।

आज पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्धारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। जिसमें फलदार एवं छायादार वृक्षों को लगया गया है। जिससे पर्यावरण की भी रक्षा होगी। सांसद डा. महेश शर्मा  ने आह्वान किया कि हम एवं सभी क्षेत्रवासी संकल्प लें कि एक -एक वृक्ष लगायेगे और उसका पालन पोषण करेंगे।  सिद्धार्थनाथ सिंह जी ने कहा कि वन एवं पर्यावरण का संरक्षण वृक्षारोपण करने से ही होगा। हमसभी वृक्ष लगाये और उनका संरक्षण करें।

नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने नोएडा के शहरवासियों को वृक्ष लगाते हुये संदेश दिया कि हमें अपने क्षेत्र को हरा-भरा रखना है व स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है। आओं हमसब मिलकर पेड लगाये पर्यावरण को स्वच्छ बनायें। इस आयोजन में उपस्थित वन विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, गिरिजा सिंह, लोकेश कश्यप, रोहित कुमार, धर्मेन्द्र चैहान, महेन्द्र कटारिया, वीरेन्द्र तोमर आदि काफी संख्या लोग व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *