उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस ने मंगलवार को तीन अफगानी नागरिकों को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दी. लंबी पूछताछ और उनके दस्तावेजों की जांच करने के बाद पुलिस ने उन तीनों युवको को छोड़ दिया. उनको हिरासत में लिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई थी.
महोबा के पुलिस अधीक्षक (SP) मणिलाल पाटीदार ने आईएएनएस को जानकारी देते हुए बताया कि “सूचना मिलने पर मंगलवार को चरखारी कस्बे में तीन अफगानी युवकों को हिरासत में लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की. ये तीनों यहां शिलाजीत (आयुर्वेदिक दवा) बेचने के लिए आए थे. इन युवकों में हकीम मोहम्मद नवी (32) के पास बिजनेस वीजा और बजीरी जवी उल्ला (35) व पायेंदा जदा आगा गुल (33) के पास वैध टूरिस्ट वीजा और पासपोर्ट पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया है.”