आज 29/05/2020 को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आये आंधी और तूफान ने प्रसिद्ध जैन तीर्थ सिंहोनिया में भारी नुकसान पहुंचाया है। शांतिनाथ दिगम्बर जैन तीर्थ में मानस्तंभ का ऊपरी हिस्सा शिखर सहित गिर गया। आर्यिका माताजी की मार्बल की समाधी सूखे पत्ते की तरह उस गई। कमल मंदिर की 36 खिडकियों के कांच टूट गये और तीर्थ के मुख्य दरवाजे व उसके ऊपरी हिस्से को भारी नुकसान हुआ है।
क्षेत्र के अध्यक्ष श्री जिनेश जैन ने बताया कि शुक्रवार को शाम पौने सात आया तूफान आया था।