Others

मप्र जबलपुर में अधारताल तहसील कार्यालय में पत्ते खेलते दिखे कर्मचारी

मध्य प्रदेश : जबलपुर के अधारताल स्थित तहसील कार्यालय में पटवारी ओर कर्मचारी ताश के पत्ते (जुआ) खेलते नज़र आये , तस्वीर मे साफ दिखा रहा है की टेबल पर ताश के पत्तों की गड्डी राखी हुई है ओर नोट भी टेबल के ऊपर रखे हैं, यह अनमोल पलो वाली तस्वीर तहसील कार्यालय अधारताल जबलपुर की है। इन कर्मचारियों को देख यह लग रहा है की देश मे फैल रहे CORONA Virus से इन लोगो को बचाने का कोई कारगर उपाय खोज लिए है। तभी तो तहसील कार्यालय मे बैठ कर जुआ खेल रहे है।

तस्वीव मे बने गोल Circul मे पहले गोले मे चिल्लर की गड्डी दिख रही है, दूसरे गोले मे ताश के गड्डी है ओर तीसरे गोले मे 500 का नोट रखा हुआ साफ दिख रहा है।

हमारे साथी पत्रकार के अकस्मात वहां पाहुचने पर यह नज़ारा तस्वीरों मे कैद हुआ। हलकी यह देख जुआ खेलते हुआ इन लोगों ने धमकी भी दे डाली की “जो उखाड़ सकते हो तो उखाड़ लो, पत्रकार तो बिकाऊ होते है”
राजीव जैन VSP News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *