Uttar Pradesh

भोजन के साथ बांटी गई कोल्ड ड्रिंक की बोतलें

नोएडा। कोरोना बीमारी की वजह से सारा देश बेहाल है। दिन प्रतिदिन संक्रमित लोगों की संख्या के साथ-साथ हॉटस्पॉट एरिया की संख्या भी बढ़ती जा रही है जोकि चिंता का विषय है। यही हाल रहा तो आम आदमी की परेशानियां भी बढ़ने लगेगी इस समय सबसे बड़ी समस्या निम्न और मजदूर वर्ग को भोजन की है। शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं दिन-रात लोगों को भोजन और राशन उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं।

अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि आज हमने लगभग 1200 लोगों के खाने की व्यवस्था की थी जोकि कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया गया और अग्रसेन भवन पर आने वाले लोगों को बैठाकर भोजन कराया गया।
इस अवसर पर पीएनआई फाउंडेशन के संस्थापक पवन राज सिंह द्वारा इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के संस्थापक डॉ सन्नी शाह के सहयोग से लगभग 300 सौ कोल्ड ड्रिंक की बोतलें बाटी गई।

पवन राज सिंह ने कहा कि निम्न वर्ग व मजदूर वर्ग को भी शीतल पेय पीने का हक है इसलिए उन्हें आज भोजन के साथ कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध कराई गई है।

Rishabh Jain
Writer, Journalist and a Good Person
https://vspnews.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *