Delhi POLITICAL

भारत के विकास की ये यात्रा बीजेपी का संकल्प: प्रवीन खंडेलवाल

चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में वर्तमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के मुल्तानी धन्दा, पहाड़ गंज से एक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया, ये रोड शो पहाड़गंज से शुरू होकर क़ुतुब रोड, लाहौरी गेट, श्रद्धानन्द मार्ग, अजमेरी गेट, चावड़ी बाज़ार होती हुई दरीबा बाज़ार पर समाप्त हुईं।लोगो का हुजूम फडणवीस जी की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ा था।हर गली नुक्कड़ पर उनका पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत हुआ।

उन्होंने कहा” देश की जनता को मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में हो रही उन्नति अब दिख रही है, जिस गति से विकास कार्य हो रहा है हो अब तक नही हुआ था, दिल्ली की बदलती तसवीर सबके सामने है और दिल्ली की आम आदमी पार्टी जिस प्रकार से भरष्टाचार में लिप्त है वो भी दिल्ली की जनता को अब समझ आ गया है और अब दिल्ली में सातो सीटों पर बीजेपी की जीत निश्चित है, प्रवीन खंडेलवाल जी ने जैसे व्यापारी वर्ग के लिए निस्वार्थ कार्य किये है उससे लोगो का भरोसा उनपर बढ़ा है और उनकी जीत भी तय है मैं लोगो से अपील करूँगा की वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में 25 तारीख को घरों से निकले और भारी बहुमत से उनको विजयी बनाये”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *