Madhya Pradesh POLITICAL

‘‘भाजपा को जानें’’ अभियान के तहत 6 देशों के प्रतिनिधिमंडल चुनावी रणनीति समझने मध्यप्रदेश के प्रवास पर

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के भाजपा को जानें (Know BJP) अभियान के तहत 6 देशों के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल पधार रहे हैं। यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के निमंत्रण पर एक से 5 मई तक भारत के प्रवास पर है। ‘‘भाजपा को जानें’’ अभियान के तहत 6 देशों के राजनीतिक दलांं का यह प्रतिनिधि मंडल गुरूवार 2 मई को प्रातः 11 बजे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय और प्रदेश मीडिया सेंटर का भ्रमण करके भाजपा की चुनावी रणनीति के संबंध में जानकारी प्राप्त करेगा।

6 देशों के प्रतिनिधिमंडल का यह प्रवास कार्यक्रम भाजपा विदेश विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। भाजपा को जानें कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पार्टी की चुनावी प्रक्रिया को देखने और समझने के लिए आ रहे हैं। साथ ही विदेशी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विदेश विभाग के संयोजक श्री रोहित गंगवाल ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पार्टी के निमंत्रण पर 1 से 5 मई तक भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर भाजपा को जानें अभियान की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि इस दौरे पर विभाग की अंतरर्राष्ट्रीय टीम एवं मध्यप्रदेश टीम के सदस्य भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *