Uttar Pradesh

फीड फ़ॉर हंगर अभियान के सभी साथी गण सुबह – शाम पका हुआ भोजन एवं राशन जरूरत मन्द लोगो तक पहुंचा रहे हैं

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर मे फीड फ़ॉर हंगर अभियान के सभी साथी गण सुबह – शाम पका हुआ भोजन एवं राशन जरूरत मन्द लोगो तक पहुंचा रहे हैं । आज हनुमान जयंती के अवसर पर सभी को भोजन के साथ बूंदी के लड्डू भी दिए जाएंगे।

Image may contain: 6 people, people standing

रोजाना तकरीबन 8000 लोगो को सुबह शाम पौष्टिक भोजन पाहुचाया जाता है। जरूरत मंद लोगो को कच्चा राशन भी उपलव्ध कराया जाता है। आप को बता दे की फीड फ़ॉर हंगर अभियान शहर के लोगो की सहायता से LOCKDOWN के दौरान ज़रूरतमन्द लोगो को कच्चा राशन का समान एवं पके भिजन के पेकेट बाट रहे है।

Image may contain: 9 people, people standing and outdoor

समिति के चेयरमैन कुलदीप गुप्ता जी ने बताया की हमारी समिति जात – बिरादरी से ऊपर उठकर सभी नोएडा वासियों के बारे में सोच रही है एवं कोई भूखा ना सोए इसके लिए जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रही है। बच्चो के लिए बिस्किट, जूस, चिप्स एवं दूध का भी इंतजाम विशेष रूप से किया गया है| आज से लगभग 8500 भोजन के पैकेट रोजाना वितरित होंगे।

Image may contain: tree, outdoor and nature

आज टीम ने सेक्टर 45, 46, 16,17, 78, 105, 18, 99, 115, 93, 99, 77, 63, 119, 71, 108, 73, 39, 104, 128, 133, 135, 125 एवं ग्राम अट्टा, ग्राम खोड़ा , ग्राम सदरपुर, शाहपुर, ग्राम सुल्तानपुर, ग्राम गढ़ी चौखंडी, निठारी, छलेरा, ग्राम गेजा में भोजन का इंतजाम किया गया।

समिति के चेयरमैन कुलदीप गुप्ता के साथ देवेंद्र गंगल, मुकेश गर्ग, निखिल गुप्ता, सन्नी गुप्ता, संदीप पोरवाल, राकेश खंडेलवाल, मोहित गुप्ता, पंकज गोयल, शांतनु मित्तल, केशव जी, अभिषेक बंसल, नंदकिशोर गुप्ता, अनुज गुप्ता, आशीष जिंदल, ललित गुप्ता, मुक्तेश, संजय अग्रवाल, गौतम जिंदल, सिद्धार्थ जिंदल, नवीन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, जग मोहन गुप्ता , संजय गोयल, मनीष गुप्ता, मनीष गोयल, रोहताश गोयल, बलराज गोयल,मित्रा शर्मा, अनिल गोयल, अभिमन्यु जिंदल

ज़रूरत मंद लोग इन नंबर पर संपर्क कर के भोजन उपलब्ध सकते है। समपक सूत्र :-

चेयरमैन कुलदीप गुप्ता जी- 9891322781

पंकज गोयल जी – 9312409495

अभिमन्यु जिंदल जी –  9811199920

Leave a Reply