बुधवार को राजस्थान के कोटा में एक नाव के पलटने से लोगों की जान जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यथा जताई। ख़बरों के मुताबिक बुधवार सुबह कोटा में चंबल नदी के किनारे राजस्थान के एक मंदिर में 30 से अधिक श्रद्धालुओं को ले जा रही एक नाव पलटने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीन लोग अभी भी लापता हैं, जबकि 20 श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट द्वारा दुःख ज़ाहिर किया, “राजस्थान के कोटा में एक नाव के पलट जाने से दुखी। मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने निकट और प्रियजनों को खो दिया है: पीएम नरेंद्र मोदी। ”
Anguished by the capsizing of a boat in Kota, Rajasthan. My thoughts are with those who have lost their near and dear ones: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 16, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मरने वालों के परिवार वालों को 1-1 लाख रुपये का मुआवज़ा देना का ऐलान किया है। खातोली इलाके के गोठड़ा कला गांव में हुआ यह हादसा। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। हालांकि दूसरे नाव के एते एते काफी लोग दुब चुके थे। बताया जा रहा है की नाव पर 14 बाइक भी थी और नाविक के मनाही के बाद भी लोग बैठे जा रहे थें।
नाव में सवार लोग इटावा इलाके के आसपास के गांव के थे, जो की चतुर्दशी के मौके पर बूंदी जिले के कमलेश्वर महादेव की पूजा करने जा रहे थे।