आपातकाल की 48 वीं बरसी पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज गौतम बुद्ध नगर के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21A नोएडा में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया । लोकार्पण एवं शिलान्यास उपरांत ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया, जिसमें यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर एवं तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल रहे।
यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में जनपद की तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। माननीय मुख्यमंत्री जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहां जाने वाला जनपद है एवं औद्योगिक दृष्टि से भी बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद की श्रेणी में आता है। इसलिए अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी जन कल्याणकारी कार्यक्रम एवं योजनाएं आम जनमानस के कल्याणार्थ संचालित की जा रही हैं, उनका लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने में अधिकारियों के माध्यम से कोई भी कोर कसर बाकी न रहे।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्राधिकरण के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है अधिकारीगण उन सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आम जनमानस को उन सभी परियोजनाओं का भरपूर लाभ निर्धारित समय अवधि में प्राप्त हो सके। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को प्राधिकरण के माध्यम से संचालित की जा रही परियोजनाओं एवं अन्य कार्यक्रमों के विषय में बहुत ही विस्तारपूर्वक रूप से अवगत कराया और उनको आश्वस्त किया कि आज जो भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराते हुए, आम जनमानस तक उनका लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में माननीय मंत्री औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह, माननीय राज्यमंत्री औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश सरकार जसवंत सिंह सैनी, जनपद की तीनों प्राधिकरणों, मंडल एवं जिला स्तरीय अधिकारी गण तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।