मुंगावली: मुनि श्री शैल सागर जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा जो व्यक्ति संतोष को ह्रदय में धारण करता है और शरीर के माध्यम से तप करता है जो शौच धर्म है वह निर्दोष है। इस संसार में धर्म से बढ़कर कोई वस्तु नही है लोभ पाप का बाप है और लोभ के द्वारा कषाय ही होती है। जिस व्यक्ति के ह्रदय मे संतोष होता है वह प्राणी हमेशा सुखी रहता है संसार अवस्था सुख तो नही है लेकिन संसारी प्राणी इन्द्रिय मे सुख मानता है उन्होनें कहा समन्तभद्र स्वामी रत्नकरंड श्रावकाचार मे कहते है यह शरीर स्वभाव से ही अपवित्र है उसमें यदि पवित्रता आती है तो रत्नत्रय से आती है।
उन्होंने कहा रत्नत्रय ही पवित्र है जीवन में शुचिता निर्विचकित्सा अंग से आती है यह शरीर तो मल का पिटारा है जिन्होंने रत्नत्रय को प्राप्त कर लिया है जो रत्नत्रय से सुशोभित है और शत्रु और मित्र में समभाव रखते है ऐसे मुनिजन ही शौच धर्म का पालन करते है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
परम पूज्य एलाचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज ने क्षमावाणी महापर्व के अवसर पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन संघ भवन, कृष्णा नगर, मथुरा में कहा कि क्षमा मांगने की वस्तु नही बल्कि धारण करने की वस्तु है| क्रोध की ज्वलंत अग्नि को क्षमा के निर्मल जल से ही शांत किया जा सकता है| जो व्यक्ति क्षमाशील है वही समाज में […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री ऋषभदेव भगवान को वैसाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को हस्तिनापुर में इक्षु रस का प्रथम आहार प्राप्त हुआ था| उसी दिन से दान-तीर्थ का प्रवर्तन हुआ तथा इस शुभ तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से पुकारा जाने लगा| महामुनि ऋषभदेव ने जैनेश्वरी दीक्षा अंगीकार […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
भगवान में अनंत गुण होते हैं भक्त भगवान की इसी उद्देश्य से भक्ति आराधना करता है की भगवान के गुण उसमें भी समाहित होते जाएं भगवान का गुण अनुवाद इसीलिए किया जाता है ताकि पंच परमेष्ठी हमारे निकट वास करें उनका मंगल सानिध्य हमें निरंतर मिलता रहे क्योंकि इस कलीकाल पंचम काल में आत्म कल्याण […]
VSPNews Telegram , Youtube, Facebook और Twitterपर भी उपलब्ध है। आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।