Uttar Pradesh

नौएडा पंजाबी समाज द्वारा लोहड़ी के अवसर पर सैक्टर-52, नौएडा स्थित रामा बैंकट हॉल मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

आज दिनांक 09.01.2023 को नौएडा पंजाबी समाज द्वारा सैक्टर-52, नौएडा स्थित रामा बैंकट हॉल, नौएडा में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन में आगामी दिनांक 11.01.2023 को मनाए जाने वाले लोहड़ी उत्सव के बारे में पत्रकार बन्दुओं को विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन जी ने बताया कि पंजाबी समाज का नौएडा के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नोएडा के पंजाबी समाज को एक अपनी पहचान दिलाने के लिए और पंजाबी समाज को एक साथ जोड़ने के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी बचनवद्ध हैं । आज संस्था में 2500 परिवार सदस्य है । इसकी नींव विगत बैसाखी के कार्यक्रम दिनांक 16.04.2022 को रखी गई थी ।

अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद डा. महेश शर्मा जी, श्री सुरेन्द्र सिंह नागर जी, विधायक श्री पंकज सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी उपस्थित रहेगें ।

लोहड़ी प्रोग्राम के संयोजक संदीप मेहन्दीरत्ता जी जी है । इस उपलक्ष्य में पंजाबी सिंगर आस्था जी अपने ग्रुप के साथ परफार्म करेगें । डीजे मनीष, पंजाबी भांगड़ा ग्रुप एंव ढोल की धुन पर कार्यक्रम किया जाएगा । संदीप मेहन्दीरत्ता जी किसी कार्यसंबधी व्यस्थता के कारण आज उपस्थित नही हो पाये।

इस अवसर पर अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन जी, महासचिव सूरज वर्मा, वरि उपाध्यक्ष टी०एस० अरोड़ा जी, उपाध्यक्ष जे.पी. उप्पल जी, राकेश कोहली जी, राजीव अजमानी जी, कोषाध्यक्ष महिन्द्र पाल सिंह जी, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा जी, सचिव राहुल नैय्यर जी, रणधीर सिंह जी, अशोक शर्मा जी एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply