Others

नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसेासिएशन में उप श्रम आयुक्त श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी के साथ परिचयात्मक बैठक

आज दिनांक 23.07.2022 को नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसेासिएशन में उप श्रम आयुक्त श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी के साथ परिचयात्मक बैठक(Introductory Meeting) हुई। बैठक में एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी एंव अन्य पदाधिकारियों ने उप श्रम आयुक्त श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी को पौधा देकर स्वागत किया । बैठक में श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी ने भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव के अन्र्तगत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी एंव कहा कि तिरंगा हम सब भारतीयों की शान है और अमृत महोत्सव को हम सभी को बढ़-चढ़ सफल बनाने के लिए आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने कहा कि अमृत महोत्सव हर भारतीय को उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इस कार्यक्रम को सफल बनाना हमारा दायित्व है । उन्होनें कहा कि हम उद्यमी साथियों के माध्यम से अपने कर्मचारियेां को भी जागरूक करेगें । यह हमारे देश का गौरव है । इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष ने उद्यमियों की समस्याओं से भी अवगत कराया।

इस पर श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी ने कहा कि किसी भी उद्यमी की श्रम विभाग से संबधित कोई भी समस्या हो मुझसे या श्री सुभाष चन्द्र जी, सहा. श्रम आयुक्त से आकर मिलें ताकि आपकी समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके ।

बैठक में एन0ई0ए0 के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी.के.सेठ, वरि. उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, श्री हरीश जोनेजा, श्री धर्मवीर शर्मा, श्री मुकेश कक्कड़, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, मौ. इरशाद, श्री राजेन्द्र मोहन जिंदल, श्री सुधीर श्रीवास्तव, सचिव श्री कमल कुमार, श्री आलोक गुप्ता, श्री राहुल नैययर, श्री राजन खुराना, श्री मयंक गुप्ता, श्री वीरेन्द्र नरूला, सह सचिव श्री गुरिन्दर बंसल के साथ-साथ श्री पियूष मंगला, श्री अनिल गुप्ता, श्री प्रवीन गुप्ता, श्री डी.क.े.इग्ले, श्री कुलवीर विर्क, श्री अमित कथूरिया, श्री इन्दरपाल खांडपुर, श्री दिनेश अग्रवाल, सहित काफी उद्यमी मौजूद थे ।

Leave a Reply